गोंदिया न.प. का डम्पिंग यार्ड नही..फुलचुरटोला में कचरा फेंकती 4 गाड़ी जब्त की ग्राम पंचायत ने

गोंदिया से सटे ग्रामपंचायत फुलचुरटोला ने अपने गाँव की हद में नगर परिषद द्वारा शहर का कचरा फेंके जाने पर आपत्ति जताकर कचरा फेकने आयी 4 गाड़ियों को जब्त कर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद नगर परिषद के सामने कचरा डंप करने की समस्या निर्माण हो गई है।
बताया गया कि गोंदिया नगर परिषद की 6 कचरा गाड़िया फुलचुरटोला हद में कचरा फेंक रही थी। तभी ग्राम के सरपंच जीवन बंसोड़, सदस्य श्याम कावड़े, दिनेश तिड़के, गंगाधर बावनकर और सफाई कर्मचारी सत्यम सोनवाने ने कार्रवाई कर 4 गाड़ियों को पकड़ लिया जबकि 2 गाड़िया निकल गईं।
बताया गया कि इसके पूर्व फुलचुरटोला ग्राम पंचायत ने कचरा ना फेकने का रिमाइंडर लेटर नप गोंदिया को दिया था, और कचरा फेकने पर जुर्माना भी वसूला था। पर अबकी बार सीधे कार्रवाई की गई।
जानकारी के तहत नगर परिषद के पास शहर के कचरे को डंप करने हेतु निधि उपलब्ध है, फिर भी डंपिंग यार्ड क्यों नही बन पाया ये प्रश्न सामने है। कचरा खुले में फेकने से कई बीमारियों को न्योता देता है। ऐसे में कोई भी गाँव कैसे अनुमति प्रदान कर सकता है।
No comments: