Breaking

त्यागमुर्ती रमाई आंबेडकर जयंती अवसर पर संविधान मैत्री संघ का जागृती कार्यक्रम सम्पन्न


गोंदिया:-संविधान मैत्री संघ द्वारा आईसाहेब रमाई आंबेडकर जयंती अवसर पर जनजागृती कार्यक्रम स्थानीक गौतमनगर बाजपाई वार्ड स्थित सम्यक सम्बुद्ध बुद्ध विहार में आयोजित किया गया. जनजागृती कार्यक्रम मे महामानवो के बताये मार्ग पर चलकर  हम अपने कर्तव्य का पालन करते हुये, माता रमाई के त्याग और समर्पण की भावनाओ का सन्मान करते हुये उतनी हि समर्पण और त्याग की भावना आज की नयी पिढी की महिलाओ ने अपने आचरण में लाना चाहिये" इस आशय के विचार मान्यवर अतिथियों द्वारा रखे गये तथा चर्चा चिंतन कीया गया। कार्यक्रम मे पूर्व नगराध्यक्ष विमलताई मेश्राम, भिमनगर मैत्रीय बुद्ध विहार समिती के प्रा.उमाताई गजभिये, लक्ष्मी राऊत, आंबेडकरी आंदोलन का संस्कार केंद्र संचालक महेंद्र कठाणे, समाजसेवी उद्योगपती पुरुषोत्तम मोदी, अवामे मुस्लिम गोंदिया के अफजल शाह शादाब शेख, समता सैनिक दल के कमांडर राजहंस चौरे, जयभीम जनजागृती बौद्ध मंडल के बाबुराव जनबंधू, प्रेमलाल मेश्राम, द्रवींद्र मेश्राम, वासुदेव अंबादे, राहुल वालदे, चंद्रमनी गजभिये, ताराबाई मेश्राम, अनुरथा नंदेश्वर, प्रभा गजभिये, प्रमुखता से उपस्थीत थे. मान्यवरो के हस्ते आईसाहेब रमाई इनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तथा रमाई के जिवन संघर्ष पर आधारित वक्तव्य स्पर्धा तथा जागृती गीत प्रस्तुत करनेवाले बच्चे कु. मालसी वासनिक, कु. प्रीती जामनिक, आदित्य वासनिक, आकांक्षा सावनकर, निधी सोमलपूरे, श्रुती चौरे, श्वेता बडोले, सरयू जामनिक, आराध्या वासनिक, विशेष वासनिक, वैभव नंदेश्वर, मयन्क शामकुंवर, अनव धार्गावे, प्रखर शामकुंवर, महक हुमने, रागिनी मेश्राम, साक्षी जगने, शान मेश्राम, निधी जगने, खुशी मेश्राम, उन्नती मेश्राम, अंशीका शामकुंवर, सानिया इन्हे तथा महिला मंडल को अतिथियों द्वारा पूरस्कार वितरित किया गया. पूरस्कार स्वरुप शैक्षणिक साहित्य, जागृती साहित्य पुस्तिका "हिंदूओ के सच्चे उद्धारक- डॉ बाबासाहब आंबेडकर",  "आदर्श बौद्ध महिला" प्रदान किये गये. कार्यक्रम का संचालन संविधान मैत्री संघ के संयोजक अतुल सतदेवे ने किया._
_हालाकी लगातार हो रही बारिश तथा मौसम के बिगड़े मिज़ाज मे भी मान्यवर महिलाओ, बच्चो, बड़ो की समाधानकारक उपस्थिति ने कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिये और कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।_

No comments:

Powered by Blogger.