गोंदिया । सतोना निवासी अमृता अतेंद्र रंगारी, सचिव गायत्री महिला बचत गट, इनके सभी समूहों ने कुछ महीनों के लिए काम सीखते तक एक नौकर को राशन बांटने के लिए रखा गया। किंतु अब महिलाएं सशक्त हो गई है,और अपने पैरों पर खुद खड़े होकर राशन कोटा चलाना चाहती है। जिसमें महिला सचिव,अमृता रंगारी यह राशन कोटा चलाना चाहती है। कई बार गोंदिया जिले के जिलाधिकारी एवं जिला परिषद के सीईओ एवं पुरवठा अधिकारी तथा सभी तमाम अधिकारी से मिलकर कई- कई बार उनको पत्र द्वारा अवगत कराया गया। किंतु,किसी भी अधिकारी ने सुध नहीं ली। आज इस बात को लगभग 8 से 9 महीने हो गए हैं। महिला सचिव राशन कोटा के लिए दर-दर अधिकारी के पास जाकर अपनी न्याय की गुहार लगाई किंतु अभी भी किसी भी अधिकारी ने नहीं सुनी। इसमें अधिकारी की लापरवाही एवं अधिकारी की मिलीभगत समझ में आती है। इसलिए सामने ज्ञापन एक शिकायत जिलाधिकारी एवं सभी पुरवठा अधिकारी की शिकायत उच्च अधिकारी मंत्रालय मुंबई को प्रेषित की गई है। एवं उन तमाम सभी अधिकारी को तुरंत सस्पेंड कर निष्कासित किया जाए यह मांग ज्ञापन द्वारा की गई है।
No comments: