दिल्ली के जनमत ने बता दिया, देश बदल रहा है... देश मे गुजरात मॉडल नही, दिल्ली मॉडल के काम से खुश है जनता- पुरुषोत्तम मोदी

श्री मोदी ने कहा, यह विजय आप सरकार द्वारा 5 साल में किए गए अच्छे कार्यों का परिणाम है । दिल्ली की जनता ने यह संदेश दिया है कि अब देश में धर्म और जाति के नाम पर राजनीति नहीं चलेगी।सरकारों को जनकल्याणकारी योजनाएं इमानदारी से जनता के लिए चलानी होगी ।
मोदी ने कहा, देश की राजनीति नई करवट ले रही है। बीजेपी ने नफरतें फैलाकर और कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति कर इसकी आड़ में देश को लूटने का काम किया। वहीं आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता के टैक्स का पैसा जनता को वापस किया है। और यही गुड गवर्नेंस जनता चाहती है।
पुरुषोत्तम मोदी ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने जो वादा जनता से किया, उसे निभाया और दिल्ली मॉडल को विश्व के समक्ष रखा। यही वजह है, आम आदमी पार्टी को इतना जबरदस्त समर्थन इस चुनाव में प्राप्त हुआ है।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली में तीसरी बार सत्ता प्राप्त करने पर पार्टी कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी और कार्यकर्ताओं द्वारा गोंदिया के प.पु. डॉ. बाबासाहाब आंबेडकर चौक में बाबासाहाब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जीत की बधाई दी और मार्गदर्शन किया। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को पुष्पगुच्छ देकर, मुह मीठा कर बधाई दी। ढोल नगाड़े बजाए गए।
No comments: