केजरीवाल की जीत का जशन गोंदिया में..

कौमी एकता का परिचय देते हुये विविध वर्ग कम्युनिटी का स्नेहमिलन तथा दिल्ली में जीत हासिल करने हेतू गोंदिया जिला आम आदमी पार्टी तथा पुरुषोत्तम मोदी का सत्कार
गोंदिया:- अपने क्षेत्र मे भाईचारा बंधुत्व बनाये रखने तथा समाजहित में कुछ साध्य करने के प्रयास में चिश्तियाँ फॉउंड़ेशन के साथ संविधान मैत्री संघ, तथा सभी वर्ग कम्युनिटी के मित्र परिवार का सहमिलन कार्यक्रम कल रामनगर के हुसैनी चौक में सम्पन्न हुआ.

राष्ट्रीय राजधानी की जनता ने हिंदू मुस्लिम, भारत पाकिस्तान, आतंकवादी,अराजक, टुकड़े टुकड़े गैन्ग, गोली मारो, बिरयानी खिलाओ, जैसे भडकाऊ नारो की जगह बिजली, पानी, सडक शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दो पर वोट देकर "आप" को जिताकर लाया. जनता ने विकास को महत्व दिया, किसी भडकाऊ बातो के प्रलोभन या जातिधर्म के मुद्दे को महत्व नही दिया. विकास की ताकत इतनी थी की EVM से छेडछाड कर नही पाये.
इस जनता की जीत की खुशी मे गोंदिया जिला आम आदमी पार्टी के प्रमुख पुरुषोत्तम मोदी इनका तथा उमेश दमाहे तथा अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ताओ का सत्कार अभिनंदन किया गया.
इस अवसर पर चिश्तियाँ फाऊंडेशन के हाजी अबरार सिद्दिक़ी, मोहम्मद शफी पठान , हाजी अरशद भाई , साबीर पठान , शाहिद रज़ा , रज़ाक शेख , मोइन कुरेशी मेहबूब भाई, बहुजन क्रांती मोर्चा के जुबैर खान, सैय्यद कमर अली, छप्परबंद शाह बिरादरी के अफजल शाह, सईंम कुरैशी, जाकिर अली, संविधान मैत्री संघ के अतुल सतदेवे, वसंता गवली, सी.पी.बिसेन, रवी भांडारकर, सुनिल भोंगाडे, प्रफुल डोंगरे, अरुण बन्नाटे, डॉक्टर नितेश बाजपेई, शरद जायसवाल, संदीप गजभिए,,विठोबा भाजीपाले, प्रकाश डोंगरे, पार्थ मोदी, आभा मेश्राम, वंदना गणवीर, वैशाली डोंगरे उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मोहसिन खान ने किया.
No comments: