अप्रैल-मई में होंगे जिला परिषद पंचायत समिति चुनाव
गोंदिया । जिला परिषद गोंदिया का कार्यकाल जुलाई 2020 में पूर्ण हो गया है लेकिन पूर्ण संक्रमण से लागू संचार बंदी के कारण चुनाव नहीं हो सके। इसमें स्थानीय स्वराज्य संस्था अंतर्गत चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत हो गई। जिले की 189 ग्राम पंचायत के चुनाव कराए गए हैं, इस श्रृंखला में अब अप्रैल व मई 2021 इस अवधि में महानगर पालिका, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होंगे। इस चुनाव के लिए 15 जनवरी 2020 वाली विधानसभा मतदाता सूची को गृह माना जाएगा। इस आदेश सहित जिला परिषद, पंचायत समिति से संबंधित 8 पंचायत समिति के मतदाता सूची का कार्यक्रम घोषित किया गया है।
No comments: