एस.टी बस व चौपहिया वाहन में आमने-सामने की टक्कर नये उड़ान पुल पर हुआ हादसा
गोंदिया । गोंदिया शहर के नए बड़े उड़ान पुल पर रविवार 14 फरवरी की दोपहर 4:30 बजे के दौरान एस.टी बस वह चौपहिया वाहन की आमने सामने की टक्कर हो गई हालांकि इस घटना में कोई गंभीर जनहानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भंडारा डिपो की नीम आराम बस क्रमांक एम.एच- 14 बी.टी – 4975 जय स्तंभ चौक से एस.टी डिपो की ओर जा रही थी इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो चौपहिया वाहन व एसटी की टक्कर हो गई।
No comments: