Breaking

आम आदमी पार्टी ने प्राइवेट स्कूल की फीस को लेकर महाराष्ट्र सरकार के जीआर की होली जलाई

गोंदिया । महाराष्ट्र की शिवसेना कांग्रेस और राका की सरकार ने प्राइवेट स्कूल की फीस को लेकर एक जीआर निकाला है।

इसके अनुसार कोरोना काल की फीस पालक किश्तों में या ऑन लाइन दे सकते है। फीस का निर्धारण पालक स्कूल के मैनेजमेंट के साथ तय कर सकते है। लेकिन इस जीआर में प्राइवेट स्कूलों को फीस कम करने हेतु कोई भी निर्देश नही दिए। इस तरह यह जीआर पालको के हित का ना होते हुए प्राइवेट स्कूलों के लिए ही है। इसलिए आम आदमी पार्टी ने गोंदिया में इस जीआर की होली जलाई। फीस कम करने का जीआर निकाला जाए इसका ज्ञापन शिक्षणाधिकारी को सौंपा।

इस अवसर पर पुरुषोत्तम मोदी, उमेश दमाहे, अरुण बन्नाटे, यशवंत गायधने, रामविलास मस्करे, कृष्णा पथोड़े और रामचंद राउत उपस्थित थे।

No comments:

Powered by Blogger.