लॉकडाउन में लगे अन्य उपकरणों के खर्चे
गोंदिया । कोरोना की दूसरी लहर ने अधिकांश घरों का बजट बढ़ा दिया है। कोरोना से बचने के लिए लोग घरों में भाप ले रहे हैं। तो कहीं स्टीमर का उपयोग कर रहे हैं। एक और लोगों का घरों का सिलेंडर जल्दी खत्म हो रहा है वहीं दूसरी ओर विद्युत से चलने वाला यंत्र स्टीमर का उपयोग में बड़े पैमाने पर कर रहे हैं जिससे उनके घरों की विद्युत भी खूप उपयोग में आ रही है। विद्युत बिल भी बड़े पैमाने पर आ रहा है लोग संक्रमण से बचने के लिए दिन में तीन से चार बार भाप ले रहे हैं जिसने कई घरों का बजट बढ़ गया है। घर का हर एक सदस्य अभी भाप लेने में जुटा हुआ है। सर के मेडिकल स्टोर से लोग भाप की मशीन खरीद कर ला रहे हैं। वहीं कहीं लोग गीजर में पानी गर्म करके उसे बाल्टी में लेकर भाप ले रहे हैं।
No comments: