Breaking

कु.संतोष(रीता) प्रमर को पीएच.डी

गोंदिया। राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने  कु. संतोष नरेंद्र सिंह प्रमर को पीएचडी की घोषणा की है। संतोष ने शिक्षाशास्त्र में "छात्रों के आत्म संप्रत्यय सामाजिक अभीप्रेरक एवं उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों का विश्लेषणात्मक" अध्ययन विषय पर गोंदिया की पुंजाभाई पटेल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के पूर्व प्राचार्य डॉ. के एम भांडारकर के मार्गदर्शन में अपना शोधाकार्य पूर्ण किया है।

No comments:

Powered by Blogger.