Breaking

लाभार्थियों की सूची खाद्य पुरवठा विभाग द्वारा पारदर्शिता कर जाहिर करें

गोंदिया ।  अत्यंत गरजू लाभार्थियों को अन्न पुरवठा वास्ते शासन निर्णय स्वरुप अन्न हक कायदा अंतर्गत प्राधान्य कुटुंब योजना और लाभान्वित की गई है। किंतु अधिकांश संख्या में अत्यंत गरजू नागरिकों को उचित रूप से इस योजना में समाविष्ट नहीं किया गया। प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन वाटप्प की कार्यप्रणाली चलाई जा रही है। फिर भी अत्यधिक रूप से जनता को पता नहीं है कि उन्हें प्रति व्यक्ति प्रति माह कितना राशन मिलना चाहिए। सर्वप्रथम जिले के सभी राशन दुकानों में सूचना फलक के माध्यम से सभी नागरिकों को अन्न सुरक्षा के कायदों की जानकारी होना अनिवार्य है। ज्ञात हो कि अधिकांश मात्रा में कुछ राशन दुकानदारों द्वारा जनता को उन्हीं के हक का राशन वाटप्प नहीं किया जा रहा है। जानकारी अनुसार अप्रैल माह की शक्कर वाटप्प नहीं की गई। जबकि संगठन के माध्यम से खाद पुरवठा विभाग से जानकारी ली कि प्रतिमाह अनुसार अप्रैल माह का भी राशन सभी डीलरों को दिया गया है। इस गंभीर मुद्दे पर युवाओं की आवाज में गैर राजकीय संगठन द्वारा जिला खाद्य पुरवठा विभाग से मांग की सभी अत्यंत गरजू नागरिकों को उनके हक का राशन उचित रूप से मिले ऐसी मांग युवाओं की आवाज में गैरराजकीय संगठन द्वारा मांग की गई है।

No comments:

Powered by Blogger.