Breaking

फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए विशेष टीकाकरण सत्र

 गोंदिया ।  देवरी की उपविभागीय अधिकारी ने उनके कार्य क्षेत्र में आने वाले देवरी, आमगांव एवं सालेकासा तहसील के सभी कार्यालय प्रमुखों को पत्र लिखकर हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए कोविड-19 वैक्सिंन के विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन किए जाने की जानकारी दी है। जिसके अनुसार हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंट लाइन वॉरियर्स की दूसरी डोज के टीकाकरण के लिए 7 मई से सभी तहसीलों में विशेष टीकाकरण सत्र शुरू किया गया है। जो अधिकारी कर्मचारी कोविड-19 के दूसरे डोज के लिए पात्र है, वहां पर ग्रामीण अस्पताल आमगांव ग्रामीण अस्पताल एवं देवरी तहसील में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुला में आकर कर ले सकते हैं। सभी स्थानों पर कोविशिल्ड वैक्सिंन उपलब्ध कराई गई है।

No comments:

Powered by Blogger.