Breaking

बेरोजगारों पर भुखमरी की नौबत कोई तो सुने बेरोजगारों की फरियाद

गोंदिया । कोरोना है  किसी को परेशान कर दिया है। संकट की इस घड़ी में लोगों का रोजी-रोटी का साधन छिन गया है। अनेक बेरोजगार की मार झेल रहे हैं, लॉकडाउन के कारण लोगों के हाल बेहाल हो गए हैं। तथा जिले में बेरोजगारी और भुखमरी बढ़ती जा रही है। लोगों के पास काम नहीं होने के कारण वे दूसरे गलत धंधों को अपना रहे हैं ,लेकिन इसकी तकलीफ और दर्द सुनने वाला कोई नहीं है। सरकार ने तो पहले ही अपने हाथ खड़े कर लिए हैं। छोटे दुकानदार, व्यापारी मजदूरों पर तो संकट का पहाड़ टूट गया है। कोरोना तो है ही लेकिन बेरोजगारी के कारण हालत बिगड़ते जा रहे हैं। स्थिति बहुत ही खराब होती जा रही है। लोक तकलीफ में है दुकानों में काम करने वालों बेरोजगार हो गए हैं। उसी प्रकार शहर तथा जिले में होटलों और रेस्टोरेंट में सिर्फ पार्सल सेवा शुरू है। होटलों और भोजनालय में लोगों को बैठा कर खिलाना मना है। उस पर निर्भर लोगों का रोजगार छिन गया है। यही स्थिति सभी सोने, चांदी के शोरूम इलेक्ट्रॉनिक तथा इलेक्ट्रॉनिक वस्तु के शोरूम, बर्तन की दुकान में बर्तन की दुकानों के साथ ही कपड़ों के शोरूम तथा अन्य प्रतिष्ठानों में काम करने वालों की गत वर्ष जरूरतमंदों के लिए मदद के हाथ सामने आए हैं। खाद्य सामग्री आदि का खुले मन से वितरण शुरू था लेकिन इस बार वह सब कुछ नजर नहीं आ रहा है।

No comments:

Powered by Blogger.