विधायक राहंगडाले ने विधायक निधि से प्रदान की एंबुलेंस
तिरोडा । तिरोड़ा -गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय राहंगडाले ने अपने स्थानीय विकास निधि से 25 लाख रुपए मंजूर कर तिरोड़ा में स्वास्थ्य विभाग को एक सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराई है। तिरोडा तहसील में कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए मरीजों को अस्पताल में जाने अथवा अस्पताल से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए हो रही परेशानी को देखते हुए उन्होंने इस समस्या के हल के लिए एंबुलेंस उपलब्ध करवाई। विधायक का कहना है कि यह सुविधा उपलब्ध करवाने से क्षेत्र की जनता को निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा।
No comments: