Breaking

युवा अधिक संख्या में लगाए वैक्सीन -ठकरेले

गोंदिया । आज विश्व के साथ भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। उसने भी महाराष्ट्र राज्य अधिक प्रभावित है। संक्रमण को रोकने के लिए देश के वैज्ञानिकों ने बहुत प्रभावशाली वैक्सीन की खोज की है। जो हमारे राज्य में ही बनाई जा रही है और उसे महाराष्ट्र सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों को निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। युवा आगे आकर वैक्सीन लेकिन स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित करें। यह आवाहन सामाजिक कार्यकर्ता इंजी. राजीव ठकरेले ने किया है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार के इस सराहनीय निर्णय का स्वागत करना चाहिए। इस कोरोना संक्रमण से जंग जीतना है तो हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। मैंने अपने जन्मदिन पर सर्वप्रथम टीका लगाया है और मैं सभी से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में टीका लगवाए और देश के जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करें।

No comments:

Powered by Blogger.