दैनिक कशिश के आव्हान पर मोक्षधाम कोरोना वारियर्स का मदद मिलना प्रारंभ
प्रमोद प्रह्लादराय अग्रवाल एवं गोपाल प्रह्लादराय अग्रवाल ने दी 22500 नगदी रकम
गोंदिया । गोल्ड सिनेमा गोविंदपुर रोड गोंदिया के भागीदार प्रमोद प्रह्लादराय अग्रवाल एवं गोपाल प्रह्लादराय अग्रवाल ने दैनिक कशिश के आवाहन पर गोंदिया मोक्षधाम पार्वती घाट पर 45 कोरोना वारियर्स को प्रति व्यक्ति ₹500 नकदी सम्मान राशि भेंट किए जाने की घोषणा की गई है। कुल ₹22500 शीघ्र ही वितरित कर दिए जाएंगे जाएंगे।
No comments: