कशिश हॉलिडे ख़ातिया में कोविड केयर सेंटर शुरू करने हेतु जिलाधिकारी गोंदिया को सौंपा निवेदन
गोंदिया । राका नेता वीरेंद्र जायसवाल ने 5 मई 2021 को जिलाधिकारी गोंदिया को एक निवेदन पत्र सौंपकर गोंदिया के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा के लिए अपने निजी संपत्ति कशिश हॉलिडे रिसोर्ट खातिया तहसील गोंदिया तमाम संसाधनों सहित पानी, बिजली व सारी इमारतों को शासन को कोविड- केयर सेंटर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने के लिए निशुल्क प्रशासन को सौंपने की तैयारी दर्शाई है। एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल ने अपने निवेदन में लिखा है कशिश हॉलिडे रिसोर्ट में पानी व बिजली के संपूर्ण व्यवस्था के अलावा हजारों की संख्या में पेड़ पौधे है ,जिससे मरीजों को प्राकृतिक वातावरण मिलेगा। क्षेत्र के आसपास के 25 , 50 गांव के नागरिकों को ग्राम खातिया में मिलने पर उन्हें गोंदिया शहर नहीं जाना पड़ेगा, उसी प्रकार मुक्त वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया जा सकता है। एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल ने शासकीय नियमों की पूर्ति करते हुये सरकार को निशुल्क देने की अपनी मंशा निवेदन में जाहिर की है।
No comments: