ईट भट्ठा मजदूरों पर भुखमरी की नौबत
गोंदिया। जिले में ईटों पर काम करने वाले मजदूरों के हाल बेहाल है। ईट भट्टे पर बड़ी संख्या में मजदूर इस व्यवसाय से जुड़े हैं लेकिन गौण खनिज खुदाई कार्य पर प्रतिबंध व धान का छिलका की दर में वृद्धि यह यह व्यवस्था संकट में आ गया है, जिससे इस व्यवसाय पर निर्भर रहने वाले नागरिकों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है विगत 2 वर्षों से जिले में गौण खनिज खुदाई कार्य पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा इस व्यवसाय के लिए लगने वाली रेती मिट्टी की खुदाई पर भी प्रतिबंध लगाने से उस पर निर्भर मजदूरों को काम मिलना मुश्किल हो गया है।
No comments: