शहीद जवान प्रमोद कापगते के निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी भेंट
गोंदिया । गोंदिया जिले के सड़क अर्जुनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम परसोडी निवासी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान प्रमोद विनायकराव कापगते नागालैंड में मंगलवार को सीमा पर हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। उनके परसोडी निवास स्थान पर बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने भेंट देकर उनके छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की तथा उनके परिवार को सांत्वना दी।
No comments: