स्व. विलासराव देशमुख एक कल्याणकारी नेता थे डॉ.एन डी किरसान
गोंदिया । महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की जयंती 26 मई 2021 को स्थानीय शहीद कोंग्रेस भोला भवन में गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डॉ.एन डी किरसान की अध्यक्षता में पुष्पांजलि अर्पित कर और उनकी छवि को सलाम कर मनाया गया। स्वर्गवास विलासराव देशमुख जनकल्याणकारी नेता थे उनका कोमल और हमेशा मुस्कुराता हुआ मन को चुभ जाता था उन्होंने जनकल्याण के किसी भी मामले को कभी ना नहीं कहा। वह लगातार दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद में वे राज्यसभा के लिए चुने गए उन्होंने केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में भी कार्य किया सरपंच के पद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत करने वाले इस दूरदर्शी नेता को हम हमेशा याद रखेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव विनोद जैन, अमर वरांडे, कांग्रेस के युवा नेता अशोक गुप्ता, जहीर अहमद, श्री प्रकाश भगत, परवेज, नीलम हलमारे, राजीव ठाकरेले, गंगाराम, नागदेव, में मौजूद थे वह अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे विलासराव देशमुख की छवि को सलाम।
No comments: