फीलिंग की योजना बनाकर तुरंत धान खरीदी केंद्र शुरू करें खाद्य आपूर्ति सचिव भोंसले के निर्देश
गोंदिया । रबी सीजन के लिए धान खरीदी कि राज्य सरकार की मंजूरी के बावजूद गोंदिया जिले में अभी भी पर्याप्त धन खरीदी केंद्र नहीं हैं। इसके चलते किसानों की मुश्किल बढ़ रही है यह मामला पूर्व विधायक राजेंद्र जैन और विधायक चंद्रिकापुरे ने विधायक प्रफुल्ल पटेल के माध्यम से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संज्ञान में लाया नतीजा विभाग के सचिव भोंसले जिले में आए थे इस दौरान जिला अधिकारी की मौजूदगी में हुई समीक्षा में उन्होंने सभी केंद्रों को तत्काल भरने की योजना बनाकर शुरू करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 43.93 कुंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन होगा इस हिसाब से रबी सीजन में करीब 29 लाख कुंटल धान का उत्पादन होगा। हालांकि पता चला है कि, इस तरह के भंडारण के लिए कोई गोदाम उपलब्ध नहीं था इसका कारण यह है कि भरने के लिए अनाज नहीं उठाया गया है। 561 अनुबंधित लोगों में से 110 मिल मालिक भाड़े पर काम कर रहे हैं। इसलिए बाकी मिल मालिकों ने अभी तक लाट नहीं उठाया है। इस तरह की जानकारी सचिव को दी गई। इस पर सचिव ने कहा कि मिलर ने अभी तक अनाज नहीं उठाया है उन्होंने यह निर्देश देकर भंडारण की वैकल्पिक योजना के साथ अन्य सभी धान खरीदी केंद्रों को शुरू करने के अलावा उनकी कठिनाइयों को दूर कर उन्हें ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया जाए ज्ञात हो कि गोंदिया जिले में इस समय 40 केंद्र है इसलिए बाकी केंद्र इस बैठक से जल्द शुरू होने के संकेत दे रहे हैं।
No comments: