सोनझरी आदिवासी समाज कोरोना वारियर्स को रेडक्रॉस सोसाइटी सहायता देकर किया सत्कार
गोंदिया । मोक्षधाम में चीतादहन कार्य में सेवारत सोनझरी आदिवासी समाज के 45 कोरोना वारियर्स रेडक्रास सोसायटी गोंदिया ने 26 मई को सुबह 8:00 बजे रवि कासलीवाल मानद, सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी के मार्गदर्शन में मुक्तिधाम परिसर में सभी को सत्कार किया गया, व चटाई, गमछा का वितरण किया गया। कोषाध्यक्ष नरेश गुप्ता, डॉक्टर ललित,जीवाणी, राजेश दवे, पुष्पक जसानी, कैलाश कनौजिया, इस अवसर पर उपस्थित थे। देवेश मिश्रा, अंकित कुलकर्णी, हरीश अग्रवाल ने इस कार्य में सराहनीय योगदान दिया। विशेष उल्लेखनीय है कि सोनझरी आदिवासी समाज कोरोना वारियर्स को सहायता प्रदान करवाने हेतु कशिश लाइव से निरंतर जनसंपर्क किया जा रहा है।
No comments: