आपदा में अवसर ढूंढ रही है बिजली कंपनी - अरुण बन्नाटे
उपभोक्ताओं पर ₹195 का अतिरिक्त भार
गोंदिया । बिजली उपभोक्ताओं को किस किस तरीके से एवं कहां-कहां से लूटा जाए यहां बिजली कंपनी के तौर तरीके से सीखे। करुणा के विषय में हमारी में 2 सालों से आर्थिक स्थिति तहस-नहस हो गई है इन 2 सालों में लोगों के रोजगार सीन गए हैं हाथों में काम नहीं होने के कारण भूखे मरने की नौबत आन पड़ी है खाने के लाले पड़े हैं दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो गया है किंतु बिजली कंपनी आपदा में अवसर ढूंढ कर उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त एडिशनल सिक्योरिटी चार्ज अवैध तरीके से वसूल कर रहे हैं इस वसूली में प्रत्येक कि ₹195 के हिसाब से हर किसी को हर किसी से वसूल कर रहे हैं यहां खाने के लिए लोगों के पास पैसे नहीं हैं बिल कहां से भरे अवैध तरीका एवं जबरदस्ती से उपभोक्ताओं पर जानबूझकर बिजली कंपनी वर्णन डाल रही है एक और चोर चोर मौसेरे भाई पूजा और पूंजीपति इनके दोस्त सत्ता में बैठकर मजे लूट रहे हैं किंतु कोई किसी की नहीं सुन रहा है सत्ता पक्ष के नेता भी टस से मस नहीं हो रहा है इस आफत की घड़ी में संपूर्ण बिजली बिल माफ होना चाहिए लेकिन नहीं अतिरिक्त भार का भोजन दिया है आगे कहीं ऐसा ना हो बिजली बिल भरने के लिए बैंक में लोन के लिए अर्जी देना पड़े। जिल्हे में कुल 13,22,507 उपभोक्ता है। इनके हिसाब से 257,888,865 रुपये बिजली कंपनी अवैध तरीके से वसूली करती है। वही दूसरी ओर पूरे महाराष्ट्र में कुल उपभोक्ता 112,374,333 है,अगर 195 के हिसाब से 2.191299e10 रुपये की अवैध, जबरन वसूली एक दिन की बिजली कंपनी को होती हैं।
आपको बता दें कि,उद्धव सरकार आने से पहले महाराष्ट्र में उनका घोषणापत्र के हिसाब से 30% कम बिजली बिल आएगा, तथा अन्य वायदे भी किये थे,लेकिन उन मे से एक भी वायदे पूरे नही हुए।बिजली बिल कम तो छोड़ो 20% अतिरिक्त भार उपभोक्ताओं पर बढ़ा दिया गया।
No comments: