विधायक विनोद अग्रवाल ने स्वयं खर्च से कराया पूरा विधानसभा को सेनीटाइजर
आवश्यकता अनुसार जिले के समस्त ग्राम पंचायत को निशुल्क देंगे सेनीटाइजर
गोंदिया । कोरोनावायरस के चलते गोंदिया विधानसभा को सेनीटाइज किया जाए ऐसी मांग हो रही थी जिसका संज्ञान लेते हुए गोंदिया विधानसभा के लोकप्रिय जनता के आमदार विधायक विनोद अग्रवाल ने पूरी गोंदिया विधानसभा को निजी खर्चे से सेनीटाइज करने का निर्णय लिया था जिस पर 7000 लीटर सेनीटाइजर स्वयं खर्च पर गोंदिया मंगवाया गया था, जिसका वितरण गोंदिया विधानसभा के समस्त ग्राम पंचायतों एवं शहर में गोंदिया नगर पालिका को किया गया था। आमदार विनोद अग्रवाल इनके आवाहन पर अनेक ग्राम पंचायतों में सैनिटाइजर का कार्य पूर्ण हो चुका है। ग्राम पंचायत जितना सैनिटाइजर मांगेगी उतना उपलब्ध कराया जाएगा विधायक विनोद अग्रवाल इन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए, गोंदिया जिले की समस्त ग्राम पंचायतों को निशुल्क सेनीटाइजर उपलब्ध करा दिया जाएगा ऐसा बताया है। जिस पर ग्राम पंचायत अपने लेटर हेड पर विधायक विनोद अग्रवाल इन के कार्यालय से सेनीटाइजर की मांग कर सकते हैं, जिसे निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा सैनिटाइजर कार्य करने हेतु समस्त ग्राम वासियों ने जनता के विधायक विनोद अग्रवाल इनके प्रति आभार व्यक्त की है एवं फेसबुक पर फोटो पोस्ट करते हुए ग्राम में हो रहे सैनिटाइजर के कार्यों को शेयर किया जा रहा है।
पिछले वर्ष भी कराया था संपूर्ण सेनीटाइजर
जनता के अंदर के नाम से जाने वाले विधायक अग्रवाल उन्होंने गत वर्ष भी अपनी संपूर्ण विधानसभा को सेंटर कराया था जिसमें विधायक अग्रवाल समर्थकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी एवं परिश्रम किए थे।
No comments: