Breaking

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट PI दया नायक का गोंदिया तबादला, जुहू चौकी में थे एटीएस प्रमुख

गोंदिया । मुंबई पोलिस में चर्चित एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक का प्रशासकीय प्रक्रिया के तहत सीधे गोंदिया तबादला किया गया है। पोलिस निरीक्षक दया नायक फिलहाल मुंबई के जुहू चौकी पर एटीएस प्रमुख थे। आज 6 मई को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक की बदली गोंदिया के जाती जाच प्रमाणपत्र समिति में की गई है। कहा जा रहा है कि उनकी बदली वर्तमान में जारी प्रकरण के तहत उन्हें साइड लाइन कर्म करने हेतु की गई है।अप्पर पोलिस महासंचालक ने ये आदेश जारी किया है। एटीएस प्रमुख रहे, दया नायक 1995 में पोलिस सेवा में शामिल हुए। 1996 में वे प्रदीप शर्मा एनकाउंटर टीम में रहे। दया नायक ने पहला एनकाउंटर  1996 में किया। 


उन्होने अब तक करीब 80 एनकाउंटर किया है। जिससे वे चर्चा में आये। दया नायक 2006 में निलंबित हुए।2012 में फिर सेवा में लिया गया। 2014 में नागपुर पोस्टिंग हुई पर वे आये नही,फिर उन्हें निलंबित किया गया। 2016 में फिर सेवा में लिया गया। अब बे एटीएस जुहू के प्रमुख है।

No comments:

Powered by Blogger.