कोरोना से ग्रसित लोगों का मुफ्त में होगा सीटी स्कैन
गोंदिया । इस कोरोना महामारी में गरीब परिवार के लिए मसीहा बनकर आए यादव बंधु लगातार अपने अनेक कार्य से जनता के बीच अपनी एक नई पहचान बनाई है। आज सिटी स्कैन को लेकर एक शिकायत पार्षद लोकेश यादव के पास पहुंची जिसमें पता चला कि केटीएस अस्पताल में सीटी स्कैन करवाने के लिए बाहर से पीपीई किट खरीद ले के जाना पड़ रहा है। इस पर लोकेश यादव तुरंत ही एक्शन मोड में आते ही सीधा सीटी स्कैन चेंबर में जाकर वहां के डॉक्टर से बात की वह इसकी सारी जानकारी मेडिकल कॉलेज के डीन से बताई डीन ने तुरंत कॉल कर के डॉक्टरों को फटकार लगाई वह तुरंत ही सिटी स्कैन करने वाली मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज से प्रतिदिन 35 पीपीई किट इशूज करने के आदेश दिए। आज से k.t.s. अस्पताल में सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक सभी लोग सिटी स्कैन करवा सकते हैं। आज वहां प्राइवेट हॉस्पिटलों में इसके लिए 3000 से लेकर के ₹2500 लग रहे हैं। वहीं अब सरकारी हॉस्पिटल में मुफ्त में होगा।
No comments: