Breaking

जिले में 645 व कोरोना मुक्त: राहत भरी खबर

गोंदिया । गोंदिया जिले में बुधवार 5 मई को जिला शल्य चिकित्सक व शासकीय प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उपचार के पश्चात 645 मरीज स्वस्थ हुए। वह जांच में 422 नए मरीज सामने आए, वही आज 6 मरीजों की मौत हुई तथा जिले में 4653 क्रियाशील मरीज है। स्वास्थ्य हुए मरीज (645) गोंदिया तहसील- 320, तिरोड़ा तहसील- 87, गोरेगांव तहसील- 42, आमगांव तहसील- 54, सालेकसा तहसील-8, देवरी तहसील- 14, सड़क अर्जुनी तहसील- 24, अर्जुनी मोरगांव तहसील- 89, जिला बाहर 7 मरीज का समावेश है। नए मरीज 422 आए उनमें गोंदिया तहसील- 163, तिरोडा तहसील- 29, गोरेगांव तहसील- 46, आमगांव तहसील-22, सालेकसा तहसील- 21, देवरी तहसील- 91, सड़क अर्जुनी तहसील- 31, अर्जुनी मोरगांव तहसील- 15, जिला बहार से 4 मरीज का समावेश है। मरीजों की संख्या 35340 स्वस्थ हुए-30118, क्रियाशील मरीज- 4653, होम क्वॉरेंटाइन-3416, तथा अब तक 569 मरीजों की मौत हुई।

No comments:

Powered by Blogger.