सातबारा ऑनलाइन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया जाए : विधायक विनोद अग्रवाल
गोंदिया । शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्र पर रब्बी हंगाम की धान बिक्री करने हेतु सातबारा ऑनलाइन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने जिले के कुछ तलाठी एवं किसानों को कोरोनावायरस से ग्रसित कर दिया। जिसके कारण किसानों का सातबारा ऑनलाइन नहीं हो पाए थे और फसल की एंट्री सातबारा में नहीं कराई जा सकी इसलिए सातबारा ऑनलाइन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया जाए ऐसी मांग को लेकर जनता के आमदार विनोद अग्रवाल उन्होंने मुंबई जाकर अन्न एवं नागरी पुरवठा सचिव श्री विलास पाटील इनसे मुलाकात कर तारीख को आगे बढ़ाने की विनंती की है।
No comments: