मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यो को गति देने की मांग
अर्जुनी मोरगांव । अर्जुनी मोरगांव तहसील में लंबित मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कामों को गति दी जाए, इस तरह की मांग सावरटोला के सरपंच युवराज तरोने ने की है। अर्जुनी मोरगांव तहसील में राज्य महामार्ग क्रमांक से खोली बोडे, चपटी, से सावरटोला मार्ग पुष्प नगर अ और से पुष्पा नगर ब साईं गांव से कन्हलगांव मार्ग के कामों को वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत मंजूरी मिली लेकिन दीर्घ काल अवधि बीतने के बावजूद कुछ कामों को अब तक शुरू नहीं किया गया है। उसी प्रकार सावरटोला मार्ग पर ठेकेदार ने जहां तहां गड्ढे खोद दिए हैं। इस वर्ष बारिश समय के पहले आने के बाद पर ध्यान देकर जल्द से जल्द काम की शुरुआत की जाए निधि मंजूर होते हुए भी मार्ग का निर्माण शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में रोष का माहौल है। अभियंता द्वारा संबंधित ठेकेदार को काली सूची में डाल कर नए से कम की शुरुआत की जाए इस तरह की मांग सरपंच युवराज तरोने ने की है।
No comments: