कोरोना महामारी के वारियर्स नागरा में सोनू भाऊ कुथे समर्थक ग्रुप के तरफ से सम्मान एवं मास्क सेनेटाइजर वितरण
गोंदिया । ग्राम नागरा में 27मई को सोनू भाऊ कुथे समर्थक ग्रुप द्वारा कोरोना वारियर्स PHC नागरा के कर्मचारी ग्रामपंचायत, कर्मचारी सफाई कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत के सदस्यों को सम्मानित किया। एवं मास्क सेनेटाइजर देकर उनका आभार माना तथा उनका हौसला बढ़ाया।इस मौके पर सोनू भाऊ कुथे, मुरली लिल्हारे, पन्नालाल मचाडे,धन्नालाल नागपुरे (सरपंच नागराधाम), नरेश नागरिकर (उपसरपंच नागराधाम),प्रकाश बुढेकर (ग्राम पंचायत सदस्य) उदापूरे जी, शुभम नागपुरे एवं अन्य उपस्थित थे
No comments: