ग्राम कटंगटोला में आज तक कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं -जिला प्रशासन और जिला परिषद प्रशासन ग्राम कटंगटोला को पुरस्कृत करें
उपकेंद्र कटंगटोला की करोडों की इमारत पर लगा है ताला 3 साल से
गोंदिया । गोंदिया तहसील में बाघ नदी के किनारे बसा हुआ ग्राम कटंगटोला (छपिया) में 3 वर्ष पूर्व बना स्वास्थ्य उपकेंद्र करोड़ों रुपए की लागत से बना है। उसका उद्घाटन तत्कालीन विधायक ने किया था तब से आज तक उस उपकेंद्र में ताला लगा हुआ है। 1850 नागरिकों की जनसंख्या वाले इस गांव में आज तक एक भी कोरोना पेशट सामने नहीं आया है। दैनिक लाइव ने ग्राम पंचायत कटंगटोला के उपसरपंच साहिन जमील बेग मिर्जा से बातचीत की तो, उन्होंने बताया कि इस गांव में 1850 की जनसंख्या है तथा प्राथमिक उपचार केंद्र 3 साल से बंद पड़ी हुई है, लेकिन इसके बावजूद आज तक गांव में एक भी कोरोना मरीज नहीं है। उन्होंने बताया कि इस गांव के लोग अधिकतर खेती किसानी पर निर्भर है और खेती का काम ही करते हैं, यहां सब लोग सुबह अपने काम पर जाते हैं और दिनभर खेतों में रहने के बाद शाम को घर लौटते हैं। जिससे यहां के लोग किसी के संपर्क में नहीं आते हैं दिन भर मेहनत करके पसीना बहाने के कारण किसी को अभी तक एक बार बुखार भी नहीं आया कोरोना तो बहोत दूर की बात है। दैनिक कशिश लाइव ने यह रिपोर्ट 1 महीने पहले भी समाचार में प्रकाशित किया था,लेकिन जिला प्रशासन व जिला परिषद प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। जबकि जिला प्रशासन व जिला परिषद प्रशासन को ग्राम कटंगटोला का दौरा करके इस गांव को पुरस्कृत करना चाहिए। करोड़ की लागत से बना उपकेंद्र जिसमें 3 सालों से ताला बंद पड़ा हुआ है उसे खुलवाने कार्यवाही तुरंत होने चाहिए। कशिश लाइव पालक मंत्री नवाब मलिक और क्षेत्र के नेता सांसद प्रफुल्ल पटेल से मांग करता है कि ग्राम कटंगटोला को पुरस्कृत करें व 25- 50 लाख रूपए की अतिरिक्त विकास निधि देकर एक आदर्श उपस्थित करना चाहिए।
No comments: