बुद्ध जयंती के अवसर पर शहर के विविध बुद्ध विहारों में माल्यार्पण
गोंदिया । विश्व भूषण भारतरत्न परम पूज्य डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति गोंदिया द्वारा बुद्धास 2565 भी बुद्ध जयंती के अवसर पर शहर के विभिन्न बुद्ध विहार में जाकर समिति के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने बुद्ध वंदना कर बुद्ध बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिसमें अध्यक्ष अमित भालेराव, कोषाध्यक्ष अमर राहुल, मिलन, विलासराव, श्याम चौरे, बसंत गणवीर, वेदांत गजभिए उपस्थित थे। इस अवसर पर समिति समिति के अध्यक्ष अमित भालेराव, भगवान बुद्ध के तत्वों पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान दौर में व्याप्त अराजकता, हिंसा, युद्ध आपसी वैमनस्य आदि पर पंचशील का पालन करते हुए, इन बातों पर प्रकाश पाया जा सकता है। इसलिए पंचशील का अनुकरण कर कार्य करने की आवश्यकता है ऐसे विचार रखें।
No comments: