खेती कार्य के लिए किसानों को नहीं मिल रहे मजदूर
गोंदिया । मानसून आने में बहुत कम समय बचा है। खरीफ फसल के लिए खेतों को तैयार करने के उद्देश्य से प्री मानसून की तैयारी शुरू हो गई है। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को मजदूर नहीं मिल रहा है जिसके कारण किसान का पूरा परिवार खेतों के काम में लग गया है। इस वर्ष अच्छी मानसून की उम्मीद से किसानों ने बीज बोने से पहले धीरे धीरे कृषि कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन जिले की विभिन्न तहसीलों में किसानों को कृषि कार्य के लिए मजदूरों को खोजना पड़ रहा है। मानसून पूर्व तैयारी में किसानों द्वारा पिछली फसल का सूखा कचरा जलाकर उसे खेतों से हटाया जाता है। उसके बाद खरपतवार की सफाई की जाती है। खरपतवार से खेतों को मुक्त कर उसे पूरी तरह साफ किया जाता है, इसके पश्चात उस पर हल चलाया जाता है। खेतों की सफाई के लिए मजदूरों की आवश्यकता पड़ती है पिछले वर्ष भी कई किसानों को मजदूर नहीं मिले थे जिससे उसके परिवार वालों ने ही खेतों के हर कार्य के मजदूर नहीं मिल रहे हैं। ऐसा किसानों द्वारा कहा जा रहा है।
No comments: