Breaking

कहाली मार्ग पर छापामार कार्रवाई में 40 मवेशियों को छुड़ाया

सालेकसा । जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, पुलिस अधिकारी जालिंदर नालुकुल, के मार्गदर्शन में सालेकसा के थानेदार प्रमोद बघेले मिली गुप्त जानकारी के आधार पर ग्राम पानगांव से कहाली मार्ग पर छापा मारा गया है।जहां पर पेड के नीचे कत्लखाने ले जाने के लिए 26 मवेशियों को बांधकर रखा गया था और चारे व पानी की सुविधा नहीं थी। सभी मवेशियों को गौशाला में पहुंचाया गया आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उक्त कार्रवाई में पुलिस उप निरीक्षक विश्वराज सोरते, सहायक फौजदार हवलदार यशवंत सहारे, नीलकमल, सिपाही दिनेश जंभुलकर, वैभव, शुभम, विशाल दसहरे या आदि ने की जांच उपनिरीक्षक सोरते कर रहे हैं।

No comments:

Powered by Blogger.