प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले दैनिक कशिश कार्यालय में दी सांत्वना भेट
परिवार के दुख में शामिल हूं : नाना पटोले
गोंदिया । महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नाना पटोले ने 6 जून 2021 रविवार को रात्रि 8:00 बजे दैनिक कशिश स्थित कार्यालय में पहुंचकर सांत्वना भेट दी जायसवाल परिवार पर इस दुख की घड़ी में मैं वह हमारा पूरा संगठन शामिल है। एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल के संवाद में उन्होंने कहा पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे विधायक अभिजीत वंजारी, गोंदिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ नामदेव किरसान, अमर वराडे, रत्नदीप दहीबड़े, जितेश राणे, एडवोकेट योगेश अग्रवाल, इंजीनियर राजीव ठकरेले, राजू पालीवाल, नीलम हलमारे, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
No comments: