पवनी तहसील में आधारभूत धान खरीदी केंद्र का सांसद प्रफुल्ल पटेल द्वारा उद्घाटन
भंडारा । पवनी तालुका में कृषि उपज मंडी समिति पवनी के परिसर में रबी सीजन के लिए सरकारी आधारभूत धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन समापन सांसद प्रफुल्ल पटेल ने किया। पटेल ने रबी फसल सीजन के धान की खरीद जल्द शुरू करने के लिए लगातार प्रशासन के संपर्क में थे कुछ दिन पहले राज्य के वित्त मंत्री अजित पवार और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री से मुलाकात के बाद रबी सीजन के दौरान सरकारी मूल धान की खरीद के मुद्दे को सुलझाया गया। श्री पटेल के प्रयास के बाद सरकार ने धान खरीद के संदर्भ में चावल मिल मालिकों के विभिन्न मुद्दों को हल करके धान की खरीद की माननीय सांसद प्रफुल्ल पटेल के साथ सर्वश्री विलासराव, गणपतराव नाना पंचबुध, धनंजय दलाल, पंकज देशमुख आदि उपस्थित थे।
No comments: