Breaking

अब जिले में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं

गोंदिया ।  कोरोना के दूसरे चरण में एक समय 60 कंटेनमेंट ज़ोन तक पहुंचने वाला जिला अब सवरने लगा है। कोरोना की संख्या भी नियंत्रण में आ गई है वर्तमान में एक भी कंटेनमेंट ज़ोन नहीं होने से जिला अब कंटेनमेंट जोन मुक्त हो गया है, लेकिन जिला वासियों को और भी सतर्क रहने की जरूरत है। दूसरे चरण में सर्वत्र आकार मचा दिया था फिलहाल इसका असर कम होते दिखाई दे रहा है जिले में अब नही के बराबर कोरोना रह गया है। जिसमें पीड़ितों की संख्या में कमी आ गई है इसमें एक डिजिट संख्या तक नए प्रभावित मिलने से दूसरे चरण समीप समाप्ति की ओर दिखाई दे रहा है जिसमें जिले को अनलॉक किया गया है। अप्रैल व मई माह में जिले में कोरोना से प्रभावित इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने की नौबत आ गई थी। कोरंटिन में रहने वाले व्यक्ति से हो रही गलती वह उससे अन्य व्यक्ति को कोरोना खतरे को देखते हुए कंटेनमेंट जोन तैयार करने की शुरुआत की थी वहीं अब धीरे-धीरे कोर्णाक ए छपने पर कंटेनमेंट ज़ोन हटा दिए गए हैं।

No comments:

Powered by Blogger.