Breaking

कटंगी में 100 फ़ीसदी लोगों ने लगवाया टीका

गोरेगांव ।  तहसील के कटंगी बु. में कोरोना टीकाकरण को नागरिकों द्वारा भरपूर प्रतिसाद दिया जा रहा है। गांव में 6 बार 12 जून को आयोजित किया गया इसके पूर्व 27 अप्रैल 8,12,16 मई और 3 जून को गांव में शिविर लगा था। शिविर के लिए तहसीलदार सचिन गोस्वामी, खंड विकास अधिकारी झामसिंह, एसडीपीओ चौहान, पुलिस निरीक्षक सचिन म्हात्रे का विशेष सहयोग रहा टीकाकरण। शिविर में केंद्रप्रमुख ने भेंट देकर समीक्षा कर समाधान किया। शिविर के लिए को वैक्सीन के 100 डोज प्राप्त हुए थे 4:00 बजे तक ही लक्ष्यपूर्ण कर सभी टीकाकरण हुआ शिविर की सफलता के लिए सरपंच तेजस हरिनखेडे, भीमराज कैलाश एवं आदि गांव के नागरिक के प्रयासों से किया गया।

No comments:

Powered by Blogger.