विधायक सहेशराम कोरेटे ने देवरी तहसील वासियों की सुनी समस्याएं
देवरी । तहसील के ग्राम पालंदुर जमीदारी में 12 जून को किसानों की चौपाल का आयोजन विधायक सहेशराम कोरेटे की अध्यक्षता में एवं सरपंच जयवंता बाई हरदुले की प्रमुख उपस्थिति में किया गया। इस बैठक में विधायक ने लोगों की समस्याओं का जायजा लिया तथा आदिवासी विकास मंत्री के सी पड़वी तथा जिलाधिकारी गोंदिया के स्वस्थ मोबाइल पर चर्चा कर उन्हें किसानों की समस्या से अवगत करवाकर उन्हें जल्द से जल्द हल करने को कहा। विधायक ने इस अवसर पर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का प्रशासन की सहायता से जल्द ही निराकरण किया जाएगा। चौपाल बैठक में तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप भाटिया, घोनाडी के सरपंच सोनू नेताम, यशवंत एवं अन्य किसान उपस्थित थे।
No comments: