कोरोना वॉरिअर के सत्कार में भेदभाव जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन
गोंदिया । गोंदिया जिले में कोरोना संक्रमण काल में सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में उत्कृष्ट कार्य किया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिर्फ कुछ चाहते कर्मचारियों का सत्कार करवाकर अन्य सभी कर्मचारियों को दरकिनार कर दिया जिसके चलते उपरोक्त कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी, जिला सिविल सर्जन को पत्र देकर न्याय की मांग की है गौरतलब है कि गोंदिया में कोरोना दौरान शासकीय जिला चिकित्सालय में सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा कोरोना वर्कर के रूप में कार्य किया। इस दौरान कार्य करने वाले कर्मचारियों का सत्कार कार्यक्रम प्रशासन द्वारा 15 जून को जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया था जिसमें प्रत्येक विभाग से सिर्फ दो चाहते कर्मचारियों के नाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा सत्कार के लिए भेजा गया था जानलेवा कोरोना महामारी के दौरान सभी कर्मचारियों द्वारा समान रूप से अपना योगदान देकर कार्य किया लेकिन सिर्फ चंद कर्मचारियों का ही सत्कार किया गया यहां किस नियम के अंतर्गत किया गया इसकी जानकारी सभी अन्य कर्मचारियों को नहीं दी गई। जिससे इस महामारी काल के दौरान कार्य करने वाले कर्मचारियों पर प्रशासन द्वारा अन्याय किया गया जिसमें उनमें असंतोष निर्माण हो गया है। इस अन्याय निर्णय के खिलाफ उन कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी राजेश खवले व जिला चिकित्सालय डॉक्टर अमरीश मोहबे को पत्र देकर न्याय करने तथा सभी कर्मचारियों का समान रूप से सत्कार करने की मांग की है।
No comments: