नीलाम किए गोवंश को गौशाला में वापस लाया जाए: महाकाल सेवा समिति
गोंदिया । महाकाल सेवा समिति गोंदिया के अध्यक्ष एवं नगरसेवक लोकेश यादव ने नगर परिषद गोंदिया के मुख्य अधिकारी तथा पिंडकेपर के पास स्थित गौशाला के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि 20 मई की रात गौशाला से एक किसान को बेची गए थे उन्हें 5 दिन में गौशाला में लाया जाए मांग पूरी ना होने पर जय श्री महाकाल सेवा समिति मौजूदा गोवंश मालिक से वापस से खरीदकर पूरी गौ माताओं की जिम्मेदारी स्वयं उठाकर उनका पालन पोषण करेगी। नगर परिषद द्वारा सड़क पर लावारिस गाय को गौशाला में रखा गया था जो लगभग 7 से 8 माह तक गौशाला में रहे इस दौरान 15-20 गायों की मौत भी हुई नगर परिषद से गोवंश के पालन करने के लिए करार के अनुसार राशि मांगने के लिए गौशाला की ओर से पत्र व्यवहार भी किया गया उसके बाद नगर परिषद ने गायों की नीलामी के लिए निविदा भी निकाली लेकिन किसी ने भी इस में भाग नहीं लिया इधर गौशाला द्वारा लगातार बिल की राशि को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। नगर परिषद ने 8 दिन पहले गायों को अत्यंत कम दामों में नीलाम कर किसान को सौंपना पड़ा गोवंश से नागरिकों की भावनाएं जुड़ी होने के कारण सभी गायों को वापस गौशाला में लाने की मांग की गई।
No comments: