Breaking

गोंदिया मेडिकल कॉलेज जल्द निर्माण हो - आमदार अभिजीत वंजारी

गोंदिया । विधानपरिषद सदस्य अभिजीत वंजारी के नेतृत्व में एक काँग्रेस के  शिष्ठमंडल ने वैधकीय शिक्षण मंत्री अमित देशमुख से दिनांक 30/6/2021 को मुलाखत की एवं गोंदिया के मेडिकल कॉलेज के निर्माण और मेडिकल कॉलेज की विभिन्न समस्याओं के विषय पर चर्चा की जिसपर मंत्री महोदय ने तत्काल कार्यवाही कर मेडिकल कॉलेज बनाने एवं गोंदिया के मेडिकल कॉलेज की स्टाफ की समस्या जल्द से जल्द दूर करने का आश्वाशन विधायक अभिजीत वंजारी एवं उपस्तिथ काँग्रेस जनों की दिया विधायक वंजारी के साथ काँग्रेस नेता अशोक गप्पू गुप्ता, गोंदिया जिला कांग्रेस महासचिव एड. योगेश अग्रवाल बापू, कोरनी ग्राम उपसरपंच सचिन मेश्राम एवं अन्य काँग्रेस जन उपस्तिथ थे।

No comments:

Powered by Blogger.