Breaking

गोंदिया विधानसभा मतदार यादी के पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू

गोंदिया । 65 गोंदिया विधानसभा मतदारसंघ मतदार यादी के पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो चुका है। जिस मतदार यादी में मतदाताओं के नाम के सामने फोटो छायाचित्र नहीं है ऐसे मतदाता अपने रंगीत फोटो अपने वार्ड में मेंबर, मतदान केंद्र क्रमांक मतदान केंद्रीय अधिकारी इनके पास अथवा तहसील कार्यालय गोंदिया निवड़नुक शाखा में 2 जुलाई 2021 तक कार्यालय के समय पर जमा करें। मतदार यादी में नाम के साथ छायाचित्र रहना अनिवार्य रूप से होना आवश्यक है। मतदान नोंदणी अधिकारी अधिकारी,उपविभागीय अधिकारी गोंदिया उन्होंने यह जानकारी दी है।

No comments:

Powered by Blogger.