आज भी तथाकथित लोग झूठ के प्रचार में सक्रिय- विधायक विनोद अग्रवाल
364 लाख के विकास कार्यो का पांजरा-सिंदीटोला मार्ग के लोकार्पण से हुआ शुभारंभ..
गोंदिया । विधायक विनोद अग्रवाल के ग्रामीण क्षेत्र में सतत विकास कार्यो के प्रयास एवं शासन-प्रशासन से बैठके, पत्रव्यवहार के चलते 1 करोड़ रुपये की निधि ग्राम विकास मंत्रालय से मंजूर कराने व 2 करोड़ 64 लाख की निधि डीपीडीसी निधि अंतगर्त वर्ष 2020 में मंजूरी दिलाकर मार्च 2021 में निविदा प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त किया था। इन मंजूर 364 लाख के अनेक कार्यो के पूर्ण होने पर नागरिकों की सुविधा हेतु आज 1 जुलाई को लोकार्पण कार्यक्रम विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते किया गया।
विधायक विनोद अग्रवाल ने इस लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कहा कि, मुझे खुशी है कि आज व्यापक पैमाने में विविध विकास कार्यो का लोकार्पण किया जा रहा है। जो विश्वास मेरी जनता ने मुझ पर किया है वो विश्वास अटूट व अटल रहेगा इसकी मैं वचनपुर्ती करता हूँ।
विधायक श्री अग्रवाल ने कहा गोंदिया विधानसभा क्षेत्र को नम्बर वन बनाने की भूमिका रखने वाले तथाकथित पूर्व जनप्रतिनिधि को जनता ने 27 साल मौका दिया, पर उन्होंने क्या किया सबके सामने है। आज भी गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में विकास कोसो दूर है, जिसके विकास की बागडोर हेतु जनता ने हमें मौका दिया।
उन्होंने कहा, जिस समय उन जनप्रतिनिधि को जो विकास कार्य करना था, उन लोगो ने वो ना करते हुए सिर्फ अपना विकास किया। अब जब हम विकास कार्य कर रहे है, तो उसे भी झूठी वाहवाही कर भ्रम फैलाकर श्रेय की राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा, कुछ लोगो में आदत होती है जुठ की बीमारी की जो उन लोगो के प्रयास से किये जा रहे है।
विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, 2019 के विधानसभा चुनाव में जिस व्यक्ति को जनता ने नकारा, आज वो हमारे माध्यम से किये जा रहे कार्यो को अपना प्रयास बता रहे है ये एक तुच्छ राजनीति प्रतीत होती है। हमनें विधायक बनने के बाद जिला नियोजन समिति के माध्यम से वर्ष 2020 में जिला परिषद अंतर्गत अनेक ग्रामो के रोड-रास्तो आदि के विकास कार्यों का प्रस्ताव भेजा था, जिसे पालकमंत्री के माध्यम से मंजूरी प्राप्त हुई थी। इन प्रस्ताव हेतु निधि जल्द प्राप्त हो इस हेतु हमने प्रशासकीय स्तर से मुंबई मंत्रालय तक प्रयास किये और 364 लाख की निधि खींच कर लायी।
विनोद अग्रवाल ने कहा, कोविड के चलते इन सभी विकास कार्यो का भूमिपूजन न करते हुए जब हमनें कार्य पूर्ण होने पर लोकार्पण कार्य प्रारंभ किया तो यही पराजित तथाकथित लोग हमारे प्रयास से किये जाने का श्रेय लेने आ गए। विधायक श्री अग्रवाल ने कहा, ऐसे जनता को गुमराह करने वाले लोगो से जनता ने सतर्क रहना चाहिए और इन्हें बेनकाब करने का संकल्प लेना चाहिये।
आज 01 जुलाई को विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते 30 की निधि से मंजूर पांजरा-सिन्दीटोला मार्ग, 41.55 लाख की निधि से झिलमिली- चिरामनटोला मार्ग, 24 लाख रुपयो की निधि से मोगर्रा-परसवाड़ा मार्ग के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे।
इस अवसर पर विधायक विनोद अग्रवाल के साथ कुंदन कटारे, भाऊराव ऊके, छत्रपाल तुरकर, धनजंय भाऊ तुरकर, ज्ञानचंद जमईवार, लखनभाऊ हरिनखेड़े, चेतनभाऊ बहेकार, चेतालीताई नागपुरे, पृथ्वीसिंह नागपुरे, पांजरा उपसरपंच रामप्रसाद लिल्हारे, रामराज खरे, परसराम हुमे, इंदलसिंग राठौर, रामेश्वर रहमतकर, मुरलीधर येड़े, फिरोज बंसोड़, विक्की बघेले, गंगाराम कापसे, अमृतलाल कवरे, बिरज ऊके, परमानंद खोब्रागडे, भागचंद हरिनखेड़े, बंडू नागपुरे, झिलमिली उपसरपंच सूर्यमणि रामटेके, जीतलाल पाचे, दिनेश तुरकर, श्यामलाल बागड़े, गेंदलाल फरकुंडे, महेंद्र श्यामकुँवर, नीरज रामटेककर, मुकुंद रामटेके, धर्मलक्षित गजभिये, तुकाराम भाजीपाले, परसवाड़ा सरपंच रेखाबाई जगदीश पारधी, मोगर्रा सरपंच रिताबाई रोशन लिल्हारे, मोगर्रा उपसरपंच दिलीपसिंह मुंडेले, परसवाड़ा उपसरपंच संतोष हनवते, रविसुदन सुलाखे, छगनलाल सहारे, उदयलाल हरिनखेड़े, शांतिबैस (भोपाली), शिवानंद पटले आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।
No comments: