ग्रामीण भागों में शौचमुक्त योजना की अनदेखी
गोंदिया । जिले में कुछ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में अभी भी खुले में ही शौच जाने की आदत बनी हुई है। जिससे वातावरण दूषित होकर बीमारियां फैलने की संभावना बनी रहती है सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से शौचालय निर्माण करने के लिए निधि उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन जिले की विभिन्न तहसीलों के ग्रामीण परिसर के लोगों द्वारा शौचालय का निर्माण करने के बजाय उस निधि का उपयोग अन्य कार्य के लिए कर रहे हैं। जिसे जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है। कई लोगों ने शौचालय बनाया भी है लेकिन वे शो पीस साबित हो रहे हैं। सरकार द्वारा दी गई निधि से भी दूसरे काम कर शौचालय निर्माण कार्य रोक रहे हैं जिसके कारण शौचालय निर्माण के लिए लोगों में जनजागृति करने की आवश्यकता होने की बात कही जा रही है। स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत गांव गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है उसी प्रकार सरकार की योजना का लाभ लेते हुए अनेक लोगों ने अपने घरों में शौचालय तो बनाया है लेकिन उसका उपयोग नहीं हो रहा है। ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों की बात करें तो इस क्षेत्र के लोग शौचालय में अन्य सामान रखते दिखाई देते हैं। जिले के ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र के लोगों में जनजागृति नहीं होने का कारण आज भी लोग शौचालय का उपयोग न करते हुए खुले में शौच कर रहे हैं जबकि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
No comments: