पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के जन्मदिवस पर तिरोड़ा में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न
तिरोडा । तहसील महिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से स्थानीय कुंभारे लॉन में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें कैंसर रोग, निदान जांच महिलाओं की सिलाई मशीन में मेधावी छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। उक्त कार्यक्रम तहसील राष्ट्रवादी कांग्रेस की पूर्व महिला उपाध्यक्ष श्रीमती ममता बैस की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। उन्होंने केक काटकर महिलाओं को रोजगार दिलाने पर जोर दिया इस अवसर पर पूर्व सांसद जी ने कहा कि सांसद प्रफुल्ल पटेल द्वारा विशेष ध्यान दिए जाने से ही किसानों का बोनस तथा उनकी अन्य समस्याएं सुलझा दी गई। श्री पटेल की अध्यक्षता सहायता से ही विधान फसल खरीदी की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ाई गई उसी तरह कोरोना काल मे पटेल ने कोविड-19 प्लांट में ऑक्सीजन प्लांट व स्वास्थ्य विभाग को मिली आर्थिक सहायता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अन्य पिछड़ा वर्ग को राज्य में लाभ दिलाने की शुरुआत पूर्व मुख्य मंत्री शरद पवार द्वारा कार्यकाल में हुई थी सत्कार प्रसंग व मनोगत व्यक्त करते हुए राजेंद्र जैन ने कहा कि विधायक बनने में तिरोडा तहसील की जनता को पदाधिकारी का बड़ा योगदान रहा है तहसील की जनता का आशीर्वाद मुझे हमेशा प्राप्त होता रहा है महिला रोजगार पर ममता बस द्वारा सुझाए गए प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए पटेल के समक्ष रखने का आश्वासन भी उन्होंने दिया कार्यक्रम में लाटरी पद्धति से सिलाई मशीन साइकिल का वितरण किया गया इस दौरान जामनगर में आयोजित खेल स्पर्धा में छात्राओं को संस्कार किया गया। इस अवसर पर जिला महिला अध्यक्ष श्री राजलक्ष्मी तुरकर, पूर्व पार्षद अजय गौर एवं आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
No comments: