ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ने लगा डेंगू, मलेरिया का प्रकोप
गोंदिया । जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होते ही अब मलेरिया, डेंगू जैसे संक्रामक बीमारियां धीरे-धीरे पैर पसार रही है। ग्रामीण इलाकों में दिनों दिन डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार गोरेगांव तहसील अंतर्गत मुंडीपार में डेंगू का एक तथा मलेरिया की दो मरीज मिले हैं। इसी प्रकार कटंगी में मलेरिया से ग्रसित एक महिला मरीज मिली है। संबंधित महिला मरीज की हालत गंभीर होने से उसे गोंदिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जहां उस पर उपचार शुरू है। वह मुंडीपार में मिले डेंगू व मलेरिया के मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में मलेरिया के मरीज जांच के दौरान सामने आ रहे हैं ऐसे में स्वस्थ विभाग द्वारा आशा सेवकों के माध्यम से जिस क्षेत्र में मरीज मिले हैं क्षेत्र के नागरिकों के रक्त के नमूने एकत्रित कर उसकी जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण के प्रकोप के रोकथाम के लिए उपाय योजना की जा रही है। इस दौरान जिले में बड़े पैमाने पर नागरिकों की कोरोना जांच की गई लेकिन गत जून माह से जिले में कोरोना की रफ्तार कम होकर अब केवल 10% सक्रिय मरीज से सेट कर उपचार शुरू है लेकिन बारिश के मौसम में मौसमी बीमारियों के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उसको देखते हुए प्रशासन की ओर से नागरिकों को सावधानी बरतने की सूचना दी जा रही है।
No comments: