कामठा परिसर के आपदा पीड़ितों को अब तक नहीं मिली शासन से मदद की राशि
कामठा । चक्रवर्ती तूफान से जिले के सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हुए थे इस कारण पीड़ित परिवार को खुले आसमान के नीचे रहने की नौबत आन पड़ी है। इस आपदा को 1 वर्ष बीत हो गया है लेकिन अभी तक पीड़ितों को प्रशासन की ओर से मदद नहीं दी गई है। ऐसा आरोप कामठा, परसवाड़ा, छिपिया के आपदा पीड़ितों ने लगाकर प्रशासन से तत्काल मदद देने की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि 13 मार्च 2020 को गोंदिया तहसील के कामठा, परसवाड़ा, छिपिया तथा अन्य ग्रामों में चक्रवाती तूफान के चलते चंद मिनटों में अनेकों के मकानों की छत उड़ गए थे तो अनेक मकान क्षतिग्रस्त हुए थे। इस कारण अनेक परिवार बेघर होकर दूसरों के घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए थे। इस आपदा से नुकसान पीड़ितों के मकानों का जिला प्रशासन की ओर से पंचनामा नुकसान भरपाई के लिए प्रस्ताव पेश किए गए लेकिन अभी तक एक भी आपदा पीड़ितों को किसी प्रकार की मदद नहीं दी गई है। इस संबंध में कई बार मदद की मांग को लेकर पीड़ित परिवारों ने तहसील कार्यालय में पहुंचकर गुहार लगाई किंतु इस और निरंतर अनदेखी की गई है। अनेक आपदा पीड़ित कोरोना काल मे घर के कारण क्षतिग्रस्त मकानों को दुरुस्ती नहीं कर पाए हैं। झुग्गी, झोपड़ीया तथा टूटे-फूटे मकान में रहकर ही उन्हें गुजर बसर करना पड़ रहा है। तो कई परिवार दूसरों के घरों में किराए के कमरे में निवास कर रहे हैं। जिसे देखते हुए आपदा पीड़ितों ने शासन से गुहार लगाई है की तत्काल मुआवजा देकर पीड़ितों को सहायता करें।
No comments: