Breaking

मार्ग चौड़ीकरण व सौंदर्यकरण का भूमि पूजन

गोंदिया ।  गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रभाग में बालाघाट रोड से बनकर साहब के मकान तक 20 लाख रुपए की लागत से मार्ग चौड़ीकरण व सौंदर्यकरण का भूमि पूजन शुक्रवार 6 अगस्त को प्रभाग के पार्षद जितेंद्र पंचबुद्धि व सामाजिक कार्यकर्ता दीपक देशमुख की प्रमुख उपस्थिति में प्रभाग के वरिष्ठ नागरिक वासुदेव तुरकर के हंसते किया गया। इस अवसर पर आनंद कृपाण, एनआर तांडी, गीताबाई राहंगडाले, मालतीबाई तुरकर, प्रमुख रूप से उपस्थित थे। विशेष्य है कि प्रभाग के मार्गों के निर्माण में उसके पश्चात चौड़ाई करण के साथ-साथ सौंदर्यीकरण का भी कार्य निरंतर पार्षद बंटी पंच बुद्धि के प्रयासों से किया जा रहा है।

No comments:

Powered by Blogger.