Breaking

भारतीय नौसेना कप्तान महेश रहांगडाले ने किया दैनिक कशिश के प्रधान संपादक शम्मीकुमार जायसवाल को सम्मानित

गोंदिया ।  भारतीय नौसेना कप्तान महेश रहांगडाले ने स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर दैनिक कशिश के प्रधान संपादक शम्मीकुमार जयसवाल को सम्मान पत्र व मेडल तथा नौसेना के मोमेंटो व अन्य सामग्रियां भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। सम्मान पत्र में नौसेना की ओर से लिखे गए सम्मान पत्र में उल्लेख किया गया है कि पिछले कुछ वर्षों से आपके द्वारा भारतीय सशस्त्र सेनाओं को राष्ट्रीय हित में दिया गया प्रचार अति प्रशंसनीय है विशेष रूप से 2016 में भारतीय नौसेना सेमिनार को आपके द्वारा दिया गया प्रचार सराहनीय है, क्योंकि उसने कई युवाओं को जागरुक तथा सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया है। आप इसी तरह समाज और राष्ट्र हित में सतत देश सेवा करते रहेंगे आपको उज्जवल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं दैनिक कशिश परिवार की ओर से भारतीय नौसेना द्वारा सम्मानित किए जाने पर सनी कुमार जायसवाल को बधाई दी गई।

No comments:

Powered by Blogger.